◈ गीतकार और संगीतकार परिचय ◈
पूरा नाम: राकेश रवानी
पिता: श्री राजू रवानी
माता: श्रीमति सरस्वती देवी
जन्मतिथि: 30 दिसम्बर 2000
पता: सुन्दर पहाड़ी(पूर्वी टुंडी)
पेशा: गीतकार और संगीतकार
इ-मेल: rawanirakesh7@gmail.com
◈ महत्वपूर्ण कार्य ◈
जब आप राकेश रवानी के लिखे हुए गाने या शायरी या one liner को पढ़ेंगे तो आपको ऐसा लगेगा की ये सारी चीजे आपके साथ भी बीती हुई हैं चाहे वो खुशी हो या गम
इनकी लिखावट में एक अलग सी दुनिया बस्ती है और एक एक शब्दों में सुकून ।मानो की अगर वो हकीकत में बदल जाए तो उससे खूबसूरत कुछ और हो ही नहीं सकता।
राकेश का मतलब ही चांद होता है और जब आप इन्हे पढ़ेंगे या इनकी गाने सुनेंगे तो आपको वो ही सुकून मिलेगा जो रात में चांद को अकेले देखने से मिलता है। इनको लिखावट आपसे बाते करेंगे और एक एक शब्दों मानो की जैसे जिंदा हैं । ये अपने शब्दो से आपको हसा भी सकता है रूला भी सकता है और नचा भी सकता हैं।